हरिद्वार: लॉक डाउन के कारण उत्पन्न परिस्तिथियों को देखते हुए श्रमिक संगठन भेल मजदूर कल्याण परिषद-इंटक भेल द्वारा लॉक डाउन के दूसरे चरण में शुरू किए गए सेवा-सहायता के अभियान के आज चोदवे दिन लगभग 1150 पैकेट भोजन निर्मल बस्ती निकट रानीपुर रो शिवालिक नगर, राजा बिस्कुट पुलिस चौकी ,नवोदय नगर रोशनाबाद,रामधाम कालोनी,सुभाष नगर निकट डी पी एस भेल के चिन्हित जरूरतमन्द लोगो मे वितरित करवाये गए।
कार्यालय पर भोजन के लिए आने वाले ज्वालापुर एवम भेल उपनगरी के आस पास क्षेत्र के कुछ जरूरतमन्द परिवारो को भी वही पर भोजन उपलब्ध कराया गया।
उनसे ये अपील भी महामन्त्री राजबीर सिंह द्वारा की गई कि वे सभी सामाजिक दूरी का पालन करे, स्वच्छता का ध्यान रखे और लॉक डाउन के निर्देशों का पूर्णतः पालन करे।उन्होंने कहा आज मजदूर ही मजदूर जे काम आ रहा है। यह गौरव की बात है।
संगठन की और से उन सभी साथियो का आभार भी व्यक्ति किया जो इस पुनीत कार्य मे तन,मन,धन से बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है। हॉक ब्यूरो
जरूरतमंदों की बी एम के पी द्वारा भोजन वितरित करते।भोजन की गुणवत्ता को परखते संगठन के महामंत्री राजबीर सिंह
मजदूर ही मजदूर के काम आ रहा है राजबीर
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…