सतीश कुमार की रिपोर्ट
25 अगस्त पहाड़ों की रानी मसूरी के उपजिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) में कार्यरत युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।मसूरी अस्पताल की डॉक्टर नीता श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में ही कार्यरत युवती जो कि मरीजो के राजिस्ट्रेशन का कार्य करती थी उसको कफ की दिक्कत होने के बाद जब ऊक्त युवती की जाँच की गई तो युवती कोरोना पॉजिटिव निकली
डॉक्टर नीता श्रीवास्तव ने बताया कि युवती देहरादून से रोज अस्पताल में ड्यूटी के लिए आती थी।युवती के पिता बीमारी के कारण देहरादून के अस्पताल में एडमिट है सम्भवतः युवती में वही से कोरोना के संक्रमण आये होंगे।युवती के सम्पर्क आये लोगो रेंडम टेस्ट कर लिया है।सभी नेगिटिव आये हैं।एक सप्ताह बाद सभी का पुनः कोरोना की जाँच की जाएगी। युवती को जिला चिकित्सालय देहरादून में आइसोलेट किया गया है साथ ही एतिहातन पूरे अस्पताल को सेनिटाइज कर दिया गया है।