देहरादून,। वीर बाल दिवस पर 10 दिवसीय वर्चुअल रनिंग चौलेंज के तृतीय संस्करण का आयोजन 23 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 तक विकासनगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा किया गया। पांच जनवरी को वीर बाल दिवस के सम्मान समारोह का आयोजन मालदेवता स्थित ग्रेनीज डेन रिसॉर्ट में किया गया ।
जिसमें अलग अलग राज्यों और विद्यालयों से 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता के दौरान अलग अलग बूस्टर चौलेंज भी दिए गए जिनमें, पुश अप, प्लैंक, 10 किमी रेस और अन्य चौलेंज कराए गए।
क्लब के संस्थापक प्रभजोत सिंह ने बताया कि यह वीर बाल दिवस 2024 वर्चुअल चौलेंज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहीदी को श्रद्धांजलि देने के लिए किया गया था, उन्होंने बताया कि इस मौके को विकासनगर एथलेटिक्स क्लब द्वारा सभी को अपने स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के लिए और साथ ही साहिबजादों की शहीदी को श्रद्धांजलि देने के लिए 2024 में इसका तृतीय संस्करण कराया गया और उन्होंने बताया कि क्लब का लक्ष्य सभी को खेलों से जोड़ कर राज्य को नशामुक्त रखना है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत और डी आर डी ओ से सेवानिवृत वैज्ञानिक ओ पी मनोचा जी उपस्थित रहे जिन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया और साथ ही साहिबजादों की श्रद्धांजलि को नमन किया और वहां उपस्थित लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।
विजेताओं में अंडर 30 कैटेगरी में विकास और अंजली, 30 से 60 वर्ष कैटेगरी में गीता माहर और अजय यादव, 60$ कैटेगरी में डॉक्टर गीता शुक्ल और गंभीर सिंह पंवार विजेता रहे। वहीं कमलजीत सिंह, गुरफूल सिंह और रूप चंद गुप्ता को 70$ कैटेगरी में विशिष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकासनगर एथलेटिक्स क्लब, पहाड़ी पैडलर्स, रोड स्पिन वॉरियर्स, सचिवालय एथलेटिक क्लब और देहरादून रनर्स क्लब से सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
मालदेवता में वीर बाल दिवस के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Related Posts
जयंती पर याद किए गए पूर्व स्पीकर हरबंश कपूर
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किशन नगर स्थित आत्मा राम धर्मशाला में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. हरबंश…
मंत्री जोशी ने किया भाजपा पार्षद प्रत्याशी किरण के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
3 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वार्ड 93 आरकेडिया द्वितीय से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी किरण के चुनाव कार्यालय का…