शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को आज यहां मण्डी जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोहर लाल ने एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 हजार रुपये का चैक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के सदस्यों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान आपदा के समय में जरूरतमंदों को सहायता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
उन्होंने लोगों से फंड में उदारतापूर्वक योगदान करने का आग्रह किया ताकि संकट के समय में गरीब और जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।