लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुंडों का कहर लगातार जारी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत पिंक स्कूटी से महिला पुलिसकर्मियों को गश्त करने के निर्देश दिए गए। पिंकी स्कूटी को राज्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी में ही महिला सुरक्षा के दावों की पोल उस वक्त खुल गई जब गुडंबा थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक गुंडों ने एक घर में घुसकर गर्भवती महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की।

 

 

महिला का आरोप है कि गुंडों ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। इस दौरान किसी तरह जान बचाकर महिला भागी और शोर मचाया तो दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। महिला का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया। घटना गौराबाग गांव की है। यहां अपराधियों का बोलबाला है। हालांकि संबंध में प्रभारी निरीक्षक गुडंबा रीतेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।