चेहरे पर एक्ने होना काफी आम बात है। मगर जब इनकी तादाद बढ़ जाए तो मानों चेहरे की सारी रौनक छिन जाती है। चेहरे पर हो रहे बार बार एक्ने को दूर करने के लिये अगर घरेलू उपचार की सहायता ली जाए तो इससे कुछ ही दिनों में आराम मिल जाता है। अगर आप भी चेहरे की खूबसूरती को लेकर फिक्रमंद हैं और फेस से एक्ने या उसके काले दाग मिटाना चाहती हैं तो एप्पल साइडर विनेगर से बना टोनर लगाएं।
चेहरे से दाग धब्बे और मुंहासे कैसे मिटाता है
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक, साइट्रिक, लैक्टिक और स्यूसिनिक एसिड होता है। जिस कारण से यह मुंहासों के निशान को कम करने में मदद कर सकता है। स्किन डैमेज को ठीक करके पुरानी स्किन को हटा कर नई स्किन को बढ़ावा देता है, जिससे मुंहासों के निशान में कमी आती है। इस प्रक्रिया को अक्सर केमिकल पीलिंग के रूप में जाना जाता है। यह प्रकृति तौर पर एसिडिक होता है इसलिए इसका उपयोग त्वचा पर सावधानी के साथ किया जाना चाहिए।
एक्ने क्लिर टोनर के लिए सामग्री
*2 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर वेनिगर
*1 चम्मच
*1 चम्मच गुलाब जल
*2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल (लैवेंडर या कैमोमाइल)
*1 स्प्रे बॉटल
एक्ने क्लिर टोनर बनाने और लगाने का तरीका
1.एक कटोरे में एप्पल साइडर वेनिगर डालें।
2.फिर इसमें पानी डालें।
3.उसके बाद 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल की मिलाएं।
4.अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद फिर इसे स्प्रे बोतल में डालें।
5.चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद इस टोनर का उपयोग करें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें।
संवेदनशील या ड्राय स्किन वाले लोग इस टोनर का उपयोग सतर्कता से करें। अपने चेहरे या गर्दन पर एप्पल साइडर वेनिगर का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। इसे स्किन पर सीधे लगाए जाने पर जलन महसूस हो सकती है। इस कारण से इसे पानी के साथ ही मिलाकर लगाएं।
००
मुंहासे के निशान मिटाकर चेहरे को कर देगा गोरा, घर पर ही ऐसे बनाएं एप्पल साइडर विनेगर टोनर
Related Posts
स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये मेकअप रिमूविंग मिसटेक्स, जानें और बचें इनसे
50 / 100 Powered by Rank Math SEO मेकअप आज के समय में महिलाओं के दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका हैं। महिलाएं अपनी नेचुरल स्किन को और भी ज्यादा…
गर्मियों में शहतूत खाने से Womens की ये समस्याएं होंगी दूर, रोजाना करें सेवन
74 / 100 Powered by Rank Math SEO Health: शहतूत गर्मियों के मौसम में पाया जाने वाला फल है जो स्वाद में खट्टा मीठा होता हैं , आपको बता दे…