Dehradun: सचिवालय परिसर में आयोजित बैठक में अधिकारियों को कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए। त्योहारों के मद्देनजर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए। साथ ही कोविड से बचाव के लिए वर्दीधारी विभागों, पुलिस, वन विभाग के अलावा मीडिया, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी संगठनों, छात्र संगठनों, महिला समूहों, किसान संगठनों व कोविड विनर्स का पैदल मार्च निकाल कर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। 2 नवंबर से 10वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू होने के मद्देनज़र प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं कर्मचारियों को स्कूलों में कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करवाने के भी निर्देश दिए।