ऋषिकेश: ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मीरा नगर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान चार लाख रुपये विधायक निधि से आंतरिक मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की। मीरा नगर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ ऋषिकेश विधानसभा के हर क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य संचालित किए जा रहे हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि  विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आंतरिक मोटर मार्गो का जाल बिछ रहा है साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए भी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। विद्युत व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सीवरेज एवं मां गंगा में घाटों का पुनर्निर्माण का कार्य नियमित चल रहा है। श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा है कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग निर्माणाधीन है। ऑल वेदर रोड  का कार्य  प्रगति पर चल रहा है  साथ ही उन्होंने कहा है कि शीघ्र ही आईडीपीएल में कन्वेंशन सेंटर  स्थापित होने से  स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी कार्य के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि  कोरोना संक्रमण के कारण  हुए लॉक डाउन से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश विधानसभा में 20 हजार से अधिक जरूरतमंदों को राशन किट, भोजन पैकेट, सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया गया  जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। इस अवसर स्थानीय पार्षद अनीता प्रधान एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी का विकास कार्यों को लेकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद अनीता प्रधान, भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र राणा,  भाजपा एससी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, सुरेंद्र सुमन सिंह, आर एस मौर्य, ऋषि पाल, प्रिया जख्मोला,  शालू, अवतार नेगी, कैलाश बलोदी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।