देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल महानगर द्वारा देहरादून शहर की विभिन्न समस्याओं के संबंध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में यूकेडी ने कहा है कि देहरादून शहर में साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारू बनाते हुये नगर निगम में सम्मिलित 40 नये वार्डो में समुचित व्यवस्था साफ सफाई, फॉगिंग, व सेनेटाइज की व्यवस्था सुचारू किया जाय। नगर निगम देहरादून का क्षेत्र बढ़ने से जिसमे 40 नये वार्ड बने, सुचारू व्यवस्थाओं को क्रियान्वन हेतु सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाय।
देहरादून मेयर द्वारा घोषणा की गयी कि देहरादून नगर निगम क्षेत्र में 12 वेंडर जोन खोले जायेंगे, उक्रांद की मांग है कि नगर निगम इस पर अतिशीघ्र अमल करते हुये नये वेंडर जोन खोले व इन वेंडर जोन में फड़ लाइसेन्स स्थानीय मूलनिवासी को ही दिया जाय। नगर निगम देहरादून की जिन संपत्तियों यानि भूमि पर कब्जा या अतिक्रमण हुआ हैं अभिलम्ब कब्जा या अतिक्रमण को मुक्त कर तथा साथ ही 40 नये वार्डो की नगर निगम भूमि जो हस्तांतरित हुई है इन जगहों को स्थानीय मूल निवासियों बेरोजगारों, कामगारों एवम प्रवासियों के हितों व कार्यो में प्रयोग सुनिश्चित किया जाय।
विगत वर्षों में जब भी नगर निगम देहरादून द्वारा नगरीय क्षेत्रों में फॉगिंग किया जाता रहा था तो मच्छरों का प्रकोप कुछ दिन तक कम हो जाता रहा है लेकिन वर्तमान में नगर निगम द्वारा फॉगिंग करने के बावजूद मच्छर काम होने की जगह ज्यादा होते हैं। दइससे स्पष्ट होता है कि फॉगिंग में प्रयोग की जाने वाली दवा की गुणवत्ता निम्न है।मांग करते है कि नगर निगम द्वारा सेनेटाइजर सहित फॉगिंग दवा की गुणवत्ता की जाँच करें। नगर निगम देहरादून के मेयर से लेकर निगम प्रशासन को सुध देने के बाद इनके कानों में जूं तक नही रेंगती।
उक्रांद महानगर द्वारा कई बार लिखित तौर से दिया गया कि पहाड़ के गांधी, राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व० इंद्रमणि बड़ोनी जी के नाम अजबपुर स्तिथ निकट फ्लाईओवर पार्क है जिसकी दुर्दशा बताती है कि नगर निगम के मेयर से लेकर कितने सजग है जो बड़ोनी जी को अपमानित कर रहे है। चेतावनी के साथ उक्रांद स्पष्ट करता है कि अभिलम्ब पार्क में हो रहे अतिक्रमण खाली करते हुई पार्क को सुसज्जित करें।ज्ञापन नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय को सौंपा गया तथा उन्होंने ज्ञापन के विन्दुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया। इस मौके पर लताफत हुसैन, नवीन भदूला, किरण रावत कश्यप, राजेन्द्र नेगी तथा अजय बुटोला आदि शामिल रहे।