यूके: यूनाइटेड किंगडम (यूके) से हवाई यात्रा कर मध्यप्रदेश के इंदौर लौटे 121 यात्रियों की स्वास्थ्य महकमे ने एहतियातन चिकित्सकीय निगरानी शुरू कर दी है।
इन यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य महकमे को बीते 22 और 23 दिसंबर को आप्रवासन (इमिग्रेशन) विभाग ने दो सूचियां सौंपी थी। इसमें इंदौर जिले पहुंचे 121 यात्रियों को चिन्हित किया गया था। इन यात्रियों के कोरोना के सेम्पल ले लिए गए हैं। इनमे से अब तक 30 यात्रियों की टेस्ट रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। जिसमे एक 29 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है।
बीते 19 दिसम्बर को इंदौर पहुंचे इस युवक को यहां के एक शासकीय अस्पताल में दाखिल किया गया है। स्कॉटलैंड से लौटे इस युवक के पूरे परिवार को होम आइसोलेट किया गया है। युवक के सेम्पल में कोरोना के नए स्वरूप का पता लगाने के उद्देश्य से उसके सेम्पल की जांच के लिए दिल्ली प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। शेष 91 यात्रियों की जांच फिलहाल प्रक्रिया में है।
00