रायपुर। ऑनलाइन मंगाया गया हैंडग्लोब नहीं पहुंचने पर कस्टमर केयर पर संपर्क करने से आरोपी ने यूपीआई नंबर पूछकर युवक के खाते से 1 लाख 1 हजार 9 सौ 80 रुपये पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंदिर हसौद निवासी राहुल सोनी 25 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि छेरीखेरी मंदिर हसौद में प्रार्थी ने सदर क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन हैंडग्लोब मंगाया था जिसका पेमेंट पेटीएम के माध्यम से किया था। हैंडग्लोब नहीं पहुंचने पर कस्टमर केयर पर संपर्क किया तो मोबाइल फोन क्रमांक 92230 11112 के धारक ने प्रार्थी से यूपीआई नंबर पूछकर एसबीआई बैंक के खाता से 1 लाख 1 हजार 980 रुपये पार कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोबाइल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।