देहरादून: उत्तराखंड में रविवार को कोराना के 424 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जबकि चार की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 77997 पहुंच गया है। अभी तक 70634 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 1285 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को अल्मोड़ा में 9, बागेश्वर में 9, चमोली में 19, चम्पावत में 3, देहरादून में 171, हरिद्वार में 59, नैनीताल में 40, पौड़ी में 28, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 16, यूएस नगर में 20 जबकि उत्तरकाशी जिले में 9 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है।
रविवार को दून अस्पताल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक जबकि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में दो मरीजों की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 346 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। इससे राज्य में अभी तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 70634 हो गई है। जबकि 5223 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। विभिन्न जिलों से कुल 7786 मरीजों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं। 15 हजार सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 10 हजार से अधिक सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है। मरीजों के संक्रमित होने की दर 5.48 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक चल रहा है।
राज्य में 424 नए कोरोना संक्रमित मिले, 4 की मौत
Related Posts
एसडीएम ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी सदर/प्रभारी अधिकारी स्वास्थ्य विभाग हरिगिरि ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन का औचक…
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में स्टेट कॉओपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी की बैठक आयोजित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। सीएस राधा रतूड़ी ने राज्य के स्थानीय अनाज मंडुआ की भांति झंगौरा के लिए भी एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कार्ययोजना…