हरिद्वार:फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों ने रेलवे रोड स्थित कार्यलय प्रांगण में सामाजिक दूरी के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने की, संचालन नगर संयोजक मनोज मण्डल, मोनू तोमर ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के माध्यम से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्थानीय बैंकों की शाखाओं द्वारा लोन प्रक्रिया में देरी व बैंकों के प्रबंधकों द्वारा भारत सरकार के निर्देशन में 10,000 की कर्ज राशि ना दिए जाने का आरोप लगाते हुए बैंक प्रबंधकों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संयुक्त रुप से पत्र लिखकर मांग की उत्तराखंड में स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैंकर द्वारा रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मात्र कई बार चक्कर औपचारिकता पूरी ना होने का हवाला देते हुए स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा बिना कर्ज राशि दिए ही लौटाया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण की जांच के साथ राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए कि उत्तराखंड राज्य में जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों को सम्मलित कर प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना की समीक्षा के साथ क्रियान्वित किए जाने की मांग को भी दोहराया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी नगर पालिका, नगर निगम के माध्यम से रेड़ी पटरी के पंजीकृत (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को सत्यापित कर स्थानीय बैंक शाखाओं को सूची प्रेषित करने के बावजूद भी बैंक प्रबंधकों द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पूर्ण रूप से संरक्षण ना दिया जाना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा एक तरफ तो नगर निगम द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सीएससी सेंट्रो के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं वहीं दूसरी और स्थानीय बैंको की शाखाओं द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को बिना 10,000 की कर्ज राशि दिए ही खाली लौटाया जा रहा है, इससे बैंकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है।
स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को लोन ना दिए जाने पर अपना रोष प्रकट करते लघु व्यापारियों में कुमारी पिंकी ठाकुर, मोनू तोमर, मुन्ना ठाकुर, नितिन चोपड़ा, संजय गुप्ता, बाबू लाल, वीरेंद्र रावत, मनोज कुमार मण्डल, कमल सिंह, हरिदर्शन बिष्ट, नरेंद्र सेमवाल, विजय रतूड़ी, सुमित्रा देवी, पुष्पा दास, गुड्डी देवी, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, अनिता बिष्ट, मंजू कश्यप, मीना रावत आदि बैठक में प्रमुख रूप से शामिल रहे।