चंडीगढ़,(विजेंद्र दत्त गौतम) – हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्री मनोज यादव ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों (सीपी और एसपी) को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के समय वर्तमान खरीद सीजन में राज्य की मंडियों में अनावश्यक रूप से एकत्रित होकर लॉकडाउन प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश में डीजीपी ने कहा कि लाकॅडाउन में चालू रबी सीजन के दौरान मंडियों में सभी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश तथा अनावश्यक भीड़ पर अंकुश लगाया जाए ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री श्री अनिल विज ने भी इस संबंध में हाल ही की कुछ घटनाओं का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए क्योंकि फसल खरीद प्रक्रिया से संबंधित विभाग भी किसानों या आढतियों को एसएमएस/ईमेल/फोन के माध्यम से सीमित संख्या में बुला रहे हैं।
श्री यादव ने बताया कि हाल ही में यह देखा गया है कि कुछ राजनीतिक तथा अन्य लोग मंडियों और अन्य खरीद केंद्रों पर गेहूं और सरसों की खरीद का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे है जोकि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश/ दिशानिर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
चूंकि पुलिस और सिविल प्रशासन दोनों ही कोविड-19 के समय में बहुत कड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं, उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे विपदा के समय में पुलिस का साथ सहयोग करते हुए मंडियों का दौरा न करें। साथ ही, कोविड-19 को हराने के लिए कुछ दिन और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।