5 / 100

 

Uttarkashi: वन विभाग के फिल्डकर्मियों को तनाव मुक्त ढंग से अपना कर्तव्य निर्वहन करने के लिए आज अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट की मुंगरसन्ति रेंज मुख्यालय नौगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में बड़कोट व पुरोला से आई प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रतिनिधियों(बहनों)ने वन कर्मियों को तनाव मुक्त रहकर अपना कार्य निष्पादन करने के सम्बंध में ब्याख्यान दिया।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रतिनिधियों ने वन कर्मियों को ब्याख्यान के अलावा कविता पाठ व श्लोकों के माध्यम से भी तनाव मुक्त कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया।कार्यशाला में मुंगरसन्ति रेंज के वन क्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा ने भी सभी उपस्थित वनकर्मियों को तनावमुक्त प्रबंधन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।तथा सभी फील्ड वनकर्मियों को तनावमुक्त रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को प्रेरित किया गया।इस अवसर पर वन दरोगा जवाहर कोहली, जयदेव रावत,ताराचंद, कृष्णदेव,वन रक्षक श्रीमती प्रियंका रावत, मंगल रावत, धनवीर चौहान, हेमलता डोभाल सहित कई वन कर्मी उपस्थित रहे।