देहरादून । सेनिटाइजेशन को लेकर नगर निगम ने चार जोन के तहत दो दिन में 81 वार्डो में सफाई अभियान चला दवा का छिड़काव कराया। महापौर सुनील उनियाल गामा के साथ नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने हर वार्ड में अभियान का निरीक्षण किया। अब शहर में एक जोन के तहत सात वार्डो का सेनिटाइजेशन किया जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि दो दिन के भीतर 300 से ज्यादा सफाई कर्मियों ने 81 वार्डो में अभियान चलाया। पहले दिन राजीव नगर, अजबपुर, माता मंदिर रोड समेत चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रह्मपुरी, बंजारावाला, रायपुर, मोथरोवाला, मोहकमपुर, बालावाला आदि वार्डो में अभियान चलाया गया।
इसके बाद मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दून विहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर समेत डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, आमवाला तरला, चुक्खुवाला, इंद्रा कॉलोनी, गुजराड़ा मानसिंहवाला, अधोईवाला, डांडा लखौंड, घंटाघर, किशननगर, कालिका मंदिर आदि में अभियान चलाया। चार जाने में दो शिफ्ट में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान में 25 टैंकर, 40 हैंड स्प्रे मशीन, 20 मोटर मशीनों का प्रयोग हो रहा है। तकरीबन दो लाख लीटर दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी समेत वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके सिंह आदि मौजूद रहे।