56 / 100

देहरादून,।सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा लगातार 49वें दिन 330 खाने के पैकेट हरिद्वार बायपास पुलिस चैकी के माध्यम से वितरित किए गए समिति के अध्यक्ष श्री पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि समिति सभी लोगों को साथ में लेकर आज 49 दिनों  से लगातार गरीब और असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण का कार्य पुलिस के माध्यम से कर रही है समिति के कार्यो की क्षेत्र में ही नहीं अपितु पूरे उत्तराखंड में सराहना की जा रही है जिसके फल स्वरुप बड़ी-बड़ी संस्थाएं समिति को अपना सहयोग दे रही है इसी कड़ी में आज उत्तराखंड सचिवालय संघ  के महासचिव एवं संयोजक सचिवालय कॉर्पोरेट फंड के श्री राकेश जोशी के नेतृत्व में श्री प्रदीप पपने संयोजक  सचिवालय  कॉरपोरेट फंड श्रीमती रीता कॉल संयोजक  सचिवालय  कॉर्पेट फंड श्री बचन सिंह बिष्ट एवं श्री जीतमणि पैन्यूली अध्यक्ष समीक्षा अधिकारी सचिवालय संघ ने समिति  के निरंतर किए जा रहे पुनीत कार्य को देखते हुए कच्चा राशन 50 किलो चावल 40 किलो आटा 25 किलो आलू 25 किलो गोभी 10 किलो टमाटर 12 किलो प्याज 5 किलो तेल मसाले व 100 कपड़े  के मास्क दिए

     पंचम सिंह बिष्ट ने कहा की आज राकेश जोशी, प्रदीप पपन्ने एवं जीतमणि पैन्यूली उत्तराखंड सचिवालय संघ से समिति द्वारा चलाए जा रहे पुनीत कार्य में सहयोग करने आए समिति ने इन गणमान्य लोगों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। पंचम सिंह बिष्ट ने कहा कि राकेश जोशी द्वारा हमारे समिति के अलावा अन्य जगहों पर भी उनके द्वारा लगातार कच्चा राशन बांटा जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है इसके लिए समिति और पूरे क्षेत्रवासी उनका आभार प्रकट करते हैं
   समिति के सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि 30 मार्च से लगातार 300 से 400 खाने के पैकेट व कच्चा राशन गरीब और असहाय लोगों को वितरित किया जा रहा है जिसमें सभी क्षेत्रवासियों का मातृशक्ति का और युवा शक्ति का हमको निरंतर सहयोग मिल रहा है जिसके फलस्वरूप यह पुनीत कार्य किया जा रहा है समिति को क्षेत्रवासियों के साथ-साथ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ व वार्ड 52 के पार्षद विमल उनियाल का भी निरंतर सहयोग मिला है। समिति सभी लोगों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विमल उनियाल, समिति के उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मेंठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, आशीष गुसांई, दीपक काला, नितिन मिश्रा, पुष्कर सिंह गुसाईं, दीपक रावत, जितेंद्र बिष्ट, अनिल गुसाईं, कैलाश रमोला, विनोद पुंडीर, कुलानंद पोखरियाल, उपेंद्र काला, कमल भंडारी, मुकेश पोखरियाल, राजेश बिष्ट, संतोष नेगी, बीएस नेगी आदि उपस्थित रहे।