ऋषिकेश: विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में सरकार व संगठन में महत्वपूर्ण दायित्व पर नियुक्त होने पर दायित्वधारी एवं पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि सभी जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य जनता की समस्या का समाधान करना है। बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने विभिन्न महानुभाव को सम्मानित करते हुए कहा है कि सरकार व संगठन में नवनियुक्त पदाधिकारी सरकार की योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि एवं दायित्ववान कार्यकर्ता का कर्तव्य जनता की समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि संपूर्ण उत्तराखंड सहित ऋषिकेश विधानसभा में विकास की अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है । उन्होंने कहा है कि सरकार और संगठन के बीच सेतु का काम करते हुए आम आदमी को लाभ पहुंचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाना ही जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। कार्यक्रम में सम्मानित महानुभाव ने विधानसभा अध्यक्ष को विश्वास दिलाया है कि सरकार और संगठन द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी दी है प्रदेश के विकास में पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह मोघा, रेलवे बोर्ड मुरादाबाद के क्षेत्रीय सदस्य एडवोकेट जितेंद्र अग्रवाल, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की प्रदेश संयोजिका सरोज डिमरी, नमामि गंगे के प्रदेश संयोजक कपिल गुप्ता एवं नमामि गंगे की प्रदेश सह संयोजिका श्रीमती नेहा नेगी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश मंडल के अध्यक्ष दिनेश सती, पार्षद विजेंदर मोघा, चक जोगीवाला के ग्राम प्रधान भगवान सिंह महर, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अनीता तिवारी, जयंत शर्मा, सचिन अग्रवाल, रविंदर शर्मा, गोपाल सती, राजकुमार सिंह आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पार्षद सुंदरी कंडवाल ने किया।
विस अध्यक्ष ने किया नवनियुक्त दायित्वधारियों व पार्टी पदाधिकारियों का स्वागत
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…