कोरोना की मार इस वक्त पूरी दुनिया झेल रही है। ऐसे में सभी अपने-अपने घरों में रह रहे हैं और फिल्मी सितारे भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। कुछ बॉलिवुड सितारे लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों में कोरोना को लेकर जागरुकता फैला रहे हैं। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों के बाद शाहरुख खान ने भी एक विडियो पोस्ट कर इस बीमारी के बारे में फैन्स को सतर्क रहने की सलाह दी है। हालांकि, शाहरुख ने इस बीमारी के सभी लक्षणों के बारे में बताते हुए अपनी ही फिल्मों की कुछ झलकियां दिखाई है, जो सलाह भी है और उतना ही मजेदार भी।
शाहरुख खान ने अपना यह विडियो शेयर करते हुए कहा है, उम्मीद करता हूं कि आप सब अपने-अपने घरों में होंगे, जो कोरोना वायरस की इस घड़ी में सबसे सेफ जगह है। मुझे लग रहा है कि आप घर पर होंगे तो आपके पास करने के लिए काफी अच्छी चीजें होंगी और आपको अपने के नजदीक रहने का मौका मिला… उतना नजदीक नहीं, कुछ दूरियां बनाए रखें।
उन्होंने इस विडियो में बताया है, कोरोना वायरस अब लोगों की जानें ले रहा है, इसे लेकर चीजें काफी फैल गई हैं। इन्फॉर्मेशन, गलत इन्फॉर्मशन, डर और खौफ…और हर जगह यही कन्फ्यूजन का माहौल है। मेरी मां कहा करती थीं कि जब भी इस तरह का कन्फ्यूजन रहे तो अपनी मूलभूत चीजों को ओर जाओ। उन्होंने इस विडियो शेयर करते हुए कहा है कि कोरोना से लडऩे के लिए कुछ जरूरी चीजों को फॉलो करना चाहिए और इसके लक्षण व सुरक्षा का खयाल रखना चाहिए।