शिमला, हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शिमला नगर के पार्षदों चुनाव लड़ चुके उम्मीदवारों और नगर निगम के प्रतिनिधियों से कोविड-19 के दृष्टिगत वार्ता की इस वार्तालाप में कोविड-19 से उत्पन्न अनेक समस्याओं पर विचार किया गया जिसमें शिक्षा के साथ-साथ रोजगार पर भी वार्ता हुई हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय जयराम ठाकुर जी ने मनरेगा की तर्ज पर मुख्यमंत्री शहरी आजीविका योजना का शुभारंभ कर शहरवासियों को रोजगार देने का मौका दिया 23 तारीख को कैबिनेट की मीटिंग है।
इसमें विचार विमर्श किया जाएगा कि इसमें और कौन-कौन सी सेवाएं बहाल की जा सकती हैं पार्षद अपने वार्ड में रहे हैं उन्होंने अपना काम बहुत अच्छा किया है सारे हिंदुस्तान में हिमाचल प्रदेश पहला प्रदेश है जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना लाई गई है इसमें एक निश्चित समय के लिए गारंटी रोजगार दिया जाता है जो शहर में काम करना चाहते हैं नगर निगम उन्हें काम देगा सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को जो काम करना चाहते हैं उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा यह एक महत्वाकांक्षी योजना है लोगों को पहले छोटे-छोटे काम करने का अवसर दिया जाएगा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों जिला परिषद नगर निगम के पार्षदों का योगदान है उन्होंने कहा कि सभी पार्षदों से आग्रह है कि जनता को कोरोना महामारी तथा क्वॉरेंटाइन के प्रति जागरूक करें।