देहरादून,। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में 9 मई से 11 मई तक तीन दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव जैनिथ-2025 का आयोजन किया जा रहा है। श्री गुरु राम राय हेलीपैड ग्राउंड, पथरी बाग में कलाकारों ने जोरदार प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। कार्यक्रम का पहला दिन भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव की प्रस्तुतियों के नाम रहा। डी जे कशिश राठौर की धमाकेदार प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राएं जमकर झूमे। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस सांस्कृतिक उत्सव के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवम् छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
शुक्रवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आनंद वर्धन, मुख्य सचिव उत्तराखण्ड एवम् अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, विपिन चन्द्र घिल्डियाल, चीफ एडवाइजर, श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन, डाॅ कुमुद सकलानी, कुलपति श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, डाॅ जे.पी.पचैरी, सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) कुमुद सकलानी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, जेनिथ-2025 जैसे भव्य आयोजन छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मंच भी प्रदान करते हैं इससे उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता का संचार होता है।
अनुपमा यादव ने भोजपुरी गीतों से जमकर वाहवाही लूटी
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘जेनिथ 2025’ में भोजपुरी संगीत की स्टार अनुपमा यादव ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने अपने कई लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां दीं। अनुपमा यादव ने मंच पर दस्तक दी, तो पूरा परिसर संगीतमय हो उठा। अनुपमा ने हरी हरी ओढ़नी सुपरहिट गीत दर्शकों की पहली पसंद रहा। पियर फराक वाली, कमर में गुदगुदी बरेला, दाँते से ओढ़नी दबा के, पुदीना ए हसीना, लियाइव जाके सवतीन, जैसे सुपरहिट गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने उनके हर गीत पर झूमकर तालियाँ बजाईं और ठुमके लगाए। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट भोजपुरी गानों से समां बाँध दिया। उनकी सुरमई प्रस्तुति पर छात्र-छात्राएं देर रात तक झूमते रहे। डीजे कशिश राठौर के हाईवोल्टेज बीट्स ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। डीजे के साउंड बालीवुड के हिट गीतों ने युवा धड़कनों को तेज कर दिया। जैसे ही उन्होंने अपने डेक से बीट्स चलाने शुरू किए, पूरा मैदान एक ओपन एयर क्लब में बदल गया। उन्होंने बॉलीवुड रीमिक्स और हाई एनर्जी ट्रैक्स से समां बांध दिया। प्रसिद्ध डीजे कशिश राठौर ने धमाकेदार बीट्स और म्यूजिक से माहौल को रोमांचक बना दिया। हजारों छात्र रातभर थिरकते रहे। डीजे कशिश की ऊर्जा और संगीत संयोजन ने जीनिथ के पहले दिन को यादगार बना दिया।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय जैनिथ का रंगारंग आगाज
Related Posts
उत्तराखण्ड के तीन एनसीसी कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर किया आरोहण
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। साहस, दृढता और अनगिनत चुनौतियों को पार करने की अदभुत मिसाल पेश करते हुए उत्तराखण्ड के तीन युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर…
जिला योजना की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर सीडीओं ने ली विभागवार समीक्षा बैठक
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। जिला योजना वर्ष 2025-26 की संरचना एवं कार्ययोजना तैयार करने को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन सभागार…