शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू हिमाचल प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं। । इस संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। इससे पहले वे प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव के तौर पर कार्यरत थे। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी कुंडु ने वर्तमान डीजीपी एस. आर मरड़ी की जगह ली है। अब सीएम के नए प्रधान सचिव की भी तलाश शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश पुलिस के मुखिया के नाम पर चल रही चर्चा पर पूरी तरह विराम लग गया है। कुंडू के डीजीपी बनते ही आईएएस कैडर के स्थानीय आयुक्त दिल्ली, प्रमुख सचिव विजिलेंस, प्रमुख सचिव आबकारी एवं कराधान के अलावा प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री पद खाली हो गए हैं। डीजीपी सीताराम मरडी को आज विदाई दी गई है।
दिल्ली में हुई बैठक के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश को तीन नामों का पैनल भेजा गया था। इनमें कैड के 1984 बैच केवरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल के अलावा 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नाम था। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू को सबसे प्रबल दावेदार थे और अब उन्हें ही डीजीपी बनाया गया है। दिल्ली में हुई बैठक के बाद संघ लोक सेवा आयोग ने प्रदेश को तीन नामों का पैनल भेज दिया था। इनमें 1984 बैच के वरिष्ठतम आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल के अलावा 1989 बैच के संजय कुंडू और एसआर ओझा का नाम था। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के तौर पर सेवाएं दे रहे संजय कुंडू को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था।