शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): रोनहाट से शिमला के ठियोग जा रही सब्जी से लदी एक पिकअप रविवार देर रात खाई में लुढ़क गई। करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से पिकअप में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात को हुए हादसे का पता सुबह ही चल पाया। घास पत्ती लेने के ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन देखने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। शिलाई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब 12 बजे के ग्रामीणों की सब्जी (फ्रांसबीन) लेकर पिकअप रोनहाट से ठियोग की तरफ जा रही थी। रोनहाट से करीब 4 किलोमीटर दूर धाऊ की धार नमक स्थान पर चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सोमवार सुबह मवेशियों के लिए घास पत्ती लेने गए लोगों ने जब नाले में गिरी गाड़ी को देखा तो इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों को दी।
मृतकों की पहचान अमित कुमार (27) पुत्र कुंदन सिंह निवासी कठोला उप तहसील रोनहाट और कृष्ण (29) पुत्र चत्तर सिंह निवासी रोनहाट के रूप में हुई है। नायब तहसीलदार जय राम शर्मा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार की फौरी राहत जारी की गई है। शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।