Shimla,(विजयेन्द्र दत्त गौतम)मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों की हर सम्भव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचली लोगों से हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 तथा 0177-2626077 पर 573 फोन काॅल्स प्राप्त हुईं जिनमें से अधिकांश मामलों का विभिन्न प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर निपटारा कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को रहने की सुविधा, खाने की व्यवस्था तथा मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलवासियों से भी सम्पर्क स्थापित करके उनकी सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों को जरूरी राशन, मेडिकल इमर्जेन्सी की सुविधा के अलावा इनके रहने का भी प्रबंध किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लाॅकडाउन के कारण जो प्रदेशवासी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और जिन्हें किसी कारणवश दवा नहीं मिल पा रही है, उन लोगों को उनके घर के नज़दीक ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हंै। उन्होंने कहा कि अब तक 138 लोगों को दवाइयों सम्बन्धी सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर व लंबे समय से रोगग्रस्त लोगों के लिए यह सुविधा बहुत सहायक सिद्ध हो रही है विशेषकर किडनी की गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं कैंसर से जूझ रहे लोग जिन्हें त्वरित सहायता की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि राज्य के बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 31 मार्च से 7 अप्रैल तक 1348 वाहनों में 3,84,732 एलपीजी सिलेंडर, 460 वाहनों में 49,99,460 लीटर डीज़ल/पैट्रोल, 2,291 वाहनों में 35,07,294 लीटर व 27,955 करेट दूध, 7,113 वाहनों में 53,183 टन किराने का सामान व अंडों की 1780 टेª, 5,429 वाहनों में 22,184 टन सब्जियां व फल, 1,993 वाहनों में 890.5 टन व 4,38,629 डिब्बे विभिन्न जरूरी दवाइयां व सेनिटाइजर तथा 1,289 वाहनों में 12,747 टन से अधिक पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।