शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश काश्यप ने देहरा में ’प्रकृति वंदन’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पर्यावरण एवं वन संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर  “प्रकृति वंदन” किया ।
उन्होंने कहा उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना प्रकृति की रक्षा एवं पूजन के बिना असंभव है । आने वाली पीढ़ियों को भी इस विषय में जानकारी देना और प्रकृति बंधन में उन्हें साथ में जोड़ना अत्यंत आवश्यक है ।
उन्होंने कहा पर्यावरण संरक्षण हमारी संस्कृति का आधारभूत मूल्य है। प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना हमारी भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न और अनूठा हिस्सा रहा है। यह बात पारंपरिक प्रथाओं, धार्मिक विश्वासों, अनुष्ठानों, लोककथाओं, कलाओं, शिल्पों और भारतीयों के दैनिक जीवन में बहुतायत से प्रदर्शित होती आई है।