हरिद्वार:(प्रदीप बड़थ्वाल)“कोरोना महामारी को लेकर उत्तराखंड सरकार भी लोगो को राहत देने के लिये लगातार प्रयास कर रही है लॉक डाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों को हरिद्वार लाकर उनको उनके जनपदों तक भेजने का काम जारी हैं जिसके लिये पुलिस और तहसील प्रशासन से नायाब तहसीलदार स्टाफ के साथ पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दिये
हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडियों को ठहराया जा रहा है जिसके बाद इन सभी नागरिकों को अलग अलग बसों में स्क्रीनिंग के बाद भेजा जा रहा है इस दौरान प्रेम नगर आश्रम में दूर दराज से आए लोगो की खाने पीने के जिम्मेदारी की व्यवस्था प्रेम नगर आश्रम उठा रहा हैं।आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार का कहना है 2 मई से 11 मई तक चार हजार से ज्यादा लोगो को प्रशासन की मदद से उनके घर भेजा जा चुका है तो वही प्रेमनगर आश्रम के मंत्री रमणीक भाई का कहना है सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से हम सभी यात्रियों को भोजन आदि की बेहतर व्यवस्था करवा सेवाभाव में जुटे हुये है साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले यात्रियों के लिए आश्रम में सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं।खाने पीने से लेकर चाय नाश्ता ओर वापसी के दौरान खाने के पैकिट तैयार कर सफर के लिए भी दिए जा रहे हैं जिससे सफर के दौरान राहत मिल सके, देश भर के अलग अलग हिस्सों में नोकरी कर रहे उत्तराखण्ड के निवासियों को राज्य सरकार उत्तराखण्ड लाकर उनको उनके घरों तक भिजवा रही हैं, उत्तराखंड सरकार के इस प्रयास से हजारों लोगों को राहत मिलेगी,इस दौरान आश्रम की और से सुशांत पाल(प्रदेश मंत्री) ओ.बी.सी. मोर्चा, सुनील प्रजापति(वरिष्ठ भाजपा नेता) आश्रम कार्यकर्ता पवन यादव,रिंकू कुमार यात्रियों की सुविधा के लिये मौजूद रहे