गैरसैण/देहरादून । हिंडनबर्ग मामला देश की राजधानी से चलकर भराड़ीसैंण की शांत वादियों तक पहुंच गया। गुरुवार को विधानसभा भवन के बाहर कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। गैरसैंण के भराड़ीसैंण में चल रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन के शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर हंगामा देखने को मिला। भराड़ीसैंण में दूसरे दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्ष के सभी विधायक हिंडनबर्ग मामले पर लामबंद नजर आए। विपक्षी विधायकों ने भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विपक्ष के विधायकों ने कहा कि लगातार इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। भ्रष्टाचार में सरकारी एजेंसियों के तार जुड़े होने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार और पूरा देश इस वक्त एक बड़े भ्रष्टाचार के चपेट में है। विपक्ष इसके खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहा है।
बातचीत करते हुए हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि केंद्र से Taking राज्य तक भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है। हिंडनबर्ग के मामले में सरकारी एजेंसियों की भूमिकाओं पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में शराफत का चोला ओढ़ने वाली भाजपा आज पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है। खटीमा से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने कहा कि सरकार की नीति आम लोगों को लूटने और अमीरों को लाभ पहुंचाना है। इसी का एक उदाहरण हिंडनबर्ग मामला है, जहां पर सरकार की सच्चाई सामने आ गई है। अब सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसको देश बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं इसके अलावा विपक्ष के विधायकों ने कहा कि सदन के भीतर भी वह भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर अपनी आवाज को बुलंद करेंगे। हिंडनबर्ग मामले पर कांग्रेस ने देहरादून में भी प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस जनों ने ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का हल्ला बोल प्रदर्शन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के देश व्यापी आह्वान पर किया गया। सवेरे सभी कांग्रेसी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एकत्रित हुए। उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय पर पहुंचे।
हिंडनबर्ग मामले को Taking कांग्रेस विधायकों का भराड़ीसैंण में प्रदर्शन
Related Posts
डीएम ने पीएमजीएसवाई को तत्काल सेतु का कार्य प्रारम्भ कर यथाशीघ्र मार्ग को सुचारू करने के निर्देश दिए
4 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी । जनपद टिहरी के सकलाना क्षेत्रांतर्गत दुबड़ा-रगड़गाँव मोटर मार्ग की सुविधा ग्राम वासियों को जल्द से जल्द मिल सके, इस हेतु…
निर्दलीय विधायक के दावे के बजाय अपने स्लीपर सेल की चिंता करे कांग्रेसः चौहान
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून, आजखबर। भाजपा ने निर्दलीय विधायक के दावे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष की चिंता को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस…