66 / 100

शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की हिमरी पंचायत के कई गांवों में इन दिनों प्राकृतिक जल स्रोत सूखने से पेयजल का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।पेयजल आपूर्ति भी पिछले पाँच दिनों से ठप पड़ी है पर कोई सुनने वाला नही।
कांग्रेस अध्यक्ष के राजनैतिक सचिव हरि कृष्ण हिमराल ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र लिखकर रोग गांव में पेयजल संकट के निदान बारे एक पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा है कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस बारे कई बार बात की पर वह इसकीआपूर्ति सुनिश्चित नही कर रहें है।आलम यह है कि यहां पशुओं को भी पीने के लिए पानी नही मिल रहा है।उन्होंने इसपर अपनी गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा है कि कही पशु प्यासे ही न मरने लगें।हिमराल ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही पेयजलापूर्ति को सुधारा जाए।उन्होंने कहा है कि जब तक इसमे सुधार नही होता तब तक रोज टेंकरो से पेयजल आपूर्ति की जाए।