शिमला | प्रदेश पुलिस कर्फ्यू नियमो को तोड़ने पर सख्ती से कार्रवाई अमल में ला रही है | प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात क़ानून एवं व्यवस्था पुलिस अधीक्षक डा. खुशाल शर्मा ने बुधवार को हिदायत जारे करते हुए आमजन को कर्फ्यू एवं लाक डाउन का पालन करने बारे नसीहत जारी की है | उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार से अफवाहें फैलाना हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा झूठी अफवाहें फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है एवं ऐसे व्यक्तियों के विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पिछले 24 मार्च से अभी तक झूठी खबरें देने व अफवाहें फैलाने वालों के विरूद्व 27 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। पंजीकृत किए गए 27 अभियोगों में एक-एक अभियोग जिला हमीरपुर व सोलन में, तीन-तीन अभियोग जिला बिलासपुर, चम्बा, शिमला व ऊना में चार-चार अभियोग जिला कांगड़ा व शिमला में तथा पांच अभियोग पुलिस जिला बददी में पंजीकृत किए गए है।
डा. खुशाल शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू एवं लोक डाउन अनुपालना में पुलिस द्वारा वाहनो को जब्त किया जा रहा है साथ ही मामले दर्ज कर गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं | उन्होंने बताया कि हिमाचल पुलिस द्वारा पिछले 24 घण्टों में बुधवार दोपहर तक कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड़ सहिंता एवं आपदा प्रबन्धक अधिनियम के अन्तर्गत 38 मामले पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 27 लोगों को गिरफतार किया गया है तथा 08 व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा गत 24 घण्टों में उल्लघनकर्ताओं के 51 वाहनों को जब्त किया गया है, तथा आरोपियों से 91 हजार 500 रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है।
प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू व लॉकडाउन के उल्लंघन के 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक तक कुल 528 मामले पंजीकृत किए गए है जिनमें 451 आरोपियों को गिरफतार किया गया है। इसके अतिरिक्त 59 व्यक्तियों के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। कर्फ्यू के उल्लंघन करने वाले 382 वाहनों को जब्त किया गया है व उल्लंघनकर्ताओं से 4,08,400 रूपये का जुर्माना प्राप्त किया गया है।
तबलीगी जमात के 333 एवं उनके प्राथमिक सम्पर्क में आये 268 लोगों की पहचान
प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनात क़ानून एवं व्यवस्था पुलिस अधीक्षक डा. खुशाल शर्मा बताया कि पुलिस द्वारा तब्लीगी जमात के लोगों, जिन्होंने पिछले दिनों में दिल्ली तथा प्रदेश से बाहर अन्य प्रदेशों में यात्रा की थी एवं उनके प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। अभी तक तबलीगी जमात के 333 एवं उनके प्राथमिक सम्पर्क में आये 268 लोगों की पहचान की गई हैं जिसमें इनके परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। इन सभी लोगों को क्वार्नटाइन किया गया है
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा प्रदेश की जनता से आग्रह किया जाता है कि वे कर्फ्यू के नियमों का पालन करें तथा कोविड़-19 महामारी को रोकने में प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करें।