शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):राज्य के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में काम कर रहे सभी भाजपा विस्तारतको की वेबएक्स के माध्यम से आज आयोजित एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता राज्य भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की, उनके साथ केंद्र राज्य सरकार अनुराग ठाकुर, राज्य संगठनमंत्री पवन राणा और राज्य महासचिव त्रिलोक जम्वाल उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सभी मंडलों में होने वाले प्रशिक्षण के बाद अब अगले 10 दिनों के लिए जमीनी स्तर पर भाजपा का काम शुरू हो गया है और सभी विस्तारक बूथ स्तर पर काम करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष इस पर्व में शामिल सभी विस्तारकों को उनकी तपस्या के लिए धन्यवाद किया । यह डिजिटल युग है और भाजपा एक डिजिटल पार्टी के रूप में विकसित हो रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य महासचिव त्रिलोक जामवाल ने कहा कि इन 10 दिनों में जितने भी विस्तारक गए हैं, वे भाजपा के सच्चे सिपाही की तरह सौ प्रतिशत काम पूरा करेंगे। हम सभी सच्चे कार्यकर्ता हैं जो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के लिए एक मजबूत नींव स्थापिय करने का कार्य कर रहे हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड -19 के इस कठिन समय में जो लोग जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं, वे सराहनीय हैं, भाजपा के योद्धाओं द्वारा किया गया यह काम सेवा कार्यों और राज्य में सरकार बनाने आने वाले समय में फायदेमंद साबित होंगे। विस्तरक द्वारा दिया गया योगदान वास्तव में मूल्यवान हैं।
अब अगले 10 दिनों के लिए जमीनी स्तर पर सभी विस्तारक बूथ स्तर पर काम करेंगे: सुरेश कश्यप
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…