देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं। घर की और बाहर की अपनी हर एक्टिविटी को कई महीनों से वह सोशल मीडिया पर डालते हुए नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि घर में बने गढ़वाली-कुमाऊंनी व्यंजनों से लेकर अपने हर राजनीतिक कदम की जानकारी वो सोशल मीडिया पर लोगों से साझा कर रहे हैं।
आज हरीश रावत ने ऐसा ही वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में वह अपने 4 साल के नाती के साथ बॉक्सिंग करते नजर आ रहे हैं। अब तक कांग्रेस के नेताओं और सत्तापक्ष के नेताओं के साथ राजनीतिक कुश्ती खेलने वाले हरीश रावत का यह बचपन भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
हरीश रावत ने फिलहाल कोरोना वायरस के हालातों को देखते हुए अपने राजनीतिक कार्यक्रमों को बेहद सूक्ष्म और निजी बना दिया है। बीते दिनों उन्होंने यह फैसला किया है कि वह लगभग 15 से 20 दिन तक किसी भी बड़े आयोजन से दूर रहेंगे। लिहाजा वह देहरादून में अपने आवास पर ही अधिक समय बिता रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक हरीश रावत जिस तरह से लगातार गढ़वाली व्यंजनों, गढ़वाली-कुमाऊंनी कल्चर की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर दे रहे हैं, उसे पहाड़ के लोग भी बेहद पसंद कर रहे हैं। भले ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो जगहों से चुनाव हार गए हों लेकिन फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में वह मौजूदा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कई आगे हैं।
अब बाक्सिंग खेलते नजर आये पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…