53 / 100

सोलन: आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की काहला, सायरी, ममलीग, सतडोल, जघाना और कनेर ग्राम पंचायतों में स्वयं सहायता समूहों की मातृशक्ति और हमारे विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा निर्मित फेस मास्क और प्रक्षालक (Sanitizer) वितरित किए और क्षेत्र की जनता का सुख-दुख जाना।

पूरे विश्व के साथ-साथ हमारा देश भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है। विश्व की बड़ी बड़ी महाशक्तियां इस महामारी के सामने असहाय हो गयी है लेकिन हमारे देश के कुशल नेतृत्व के कारण हमारे देश में यह महामारी अन्य देशों की तुलना में अधिक पैर नहीं पसार पायी है।
मित्रों आप जानते है कि हमारे देश के डॉक्टर निरन्तर प्रयासरत है लेकिन इस महामारी की अभी तक कोई वेक्सीन नहीं बन पाई है इसलिए इस महामारी एक ही दवाई है और वह है सावधानी। यदि हम सावधानी बरतेंगे, जब तक बहुत आवश्यक न हो तब तक घर से नहीं निकलेंगे, जब निकलेंगे मुँह ढक कर निकलेंगे, सभी से उचित शारीरिक दूरी (Social Distancing) बनाएं रखेंगे और नियमित रूप से अपने हाथों को Sanitize करेंगे तो निश्चित रूप से हम इस महामारी से बच पाएंगे।
अगर मैं ये कहूँ की इस महामारी की एक ही दवाई है वो है SMS – Sanitizer, Mask, Social Distancing इस दवाई के नियमित सेवन तथा पालन करने से हम कोरोना से निश्चित रूप सुरक्षित रहेंगे।
आप सभी से एक आग्रह और करना चाहता हूं कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों की मातृशक्ति से प्रेरणा लेकर आप भी अपने घर ज्यादा से ज्यादा फेस मास्क बनाकर आस पास में जरूरतमंदों वितरित करें और आपके सम्पर्क में जो भी ऐसे व्यक्ति है जो मास्क बना सकते है उन्हें अधिक से अधिक फेस मास्क बनाने और वितरित करने के लिए प्रेरित करें।