देहरादून,। इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता और उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन रविवार देर रात एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। यह दुर्घटना दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गजरौला के पास हुई, जहां उनकी कार हाईवे पर सीओ कार्यालय के सामने खड़े एक कैंटर में पीछे से जा घुसी। हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके दोनों हाथ और पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पवनदीप अपने साथी अजय महर और चालक राहुल सिंह के साथ चंपावत से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। तड़के करीब 2ः30 बजे उनकी कार गजरौला में हादसे का शिकार हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। तीनों को तत्काल निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उन्हें नोएडा रेफर कर दिया गया है।
पवनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर अस्पताल के अंदर से एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ-पैर प्लास्टर में बंधे हैं। अभी तक उनकी ओर से कोई मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं हुई है, लेकिन नजदीकी सूत्रों के अनुसार उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के सिलेन टॉक निवासी पवनदीप राजन न सिर्फ एक मशहूर गायक हैं, बल्कि उत्तराखंड सरकार ने उन्हें राज्य का ब्रांड एंबेसडर भी घोषित किया हुआ है। हादसे की खबर से उनके प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों में चिंता का माहौल है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।
इंडियन आइडल विजेता व गायक पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल
Related Posts
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का 10वीं और 12वीं का सीबीएसई रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के कक्षा बारहवीं और दसवीं के छात्रों…
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता निलंबित
4 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर गतिमान है, इसी कड़ी में मंगलवार को…