62 / 100

रुडकी,  सिविल अस्पताल में स्क्रीनिंग करवाने के लिए लोगों की हर रोज लंबी कतार लग रही है। अस्पताल प्रशासन और पुलिस के प्रयास के बाद भी स्क्रीनिंग करवाने आए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। अब स्क्रीनिंग के लिए पहले ही टोकन नंबर जारी किए जाएंगे। सीएमएस का कहना है टोकन नंबर जारी करने पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सकेगा। सिविल अस्पताल में रोजाना बाहर से आने वाले और शहर से बाहर जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग हो रही है।

स्क्रीनिंग कराने के लिए सिविल अस्पताल में सुबह से ही लंबी कतार लगनी शुरू हो जाती है। बुधवार को भी जांच कराने वालों की लंबी कतार आइसोलेशन वार्ड से लेकर ओपीडी काउंटर तक पहुंच गई थी। बुधवार को जांच के लिए अस्पताल पहुंचे लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी उल्लंघन किया। सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि अब टोकन जारी किए जाएंगे। अब एक बारी में केवल 15 लोगों को ही ऊपर जांच के लिए भेजा जाएगा।