हरिद्वार:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन लखनऊ में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में एलआईसी के उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के बीमा योद्धाओं (विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं) को सम्मानित किया। जानकारी देते हुए हरिद्वार के एलआईसी कार्यालय प्रथम के शाखा प्रबंधक राजन श्रीवास्तव ने बताया कि बीमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास अधिकारियों एवं अभिकर्ताओं को उनकी उपलब्धियों के लिए राज्यपाल द्वारा राजभवन लखनऊ में सम्मानित किया गया। जिसमें उत्तराखंड से हरिद्वार शाखा प्रथम के विकास अधिकारी आलोक गर्ग को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा शाखा प्रथम के 5 अभिकर्ताओं अनुराग निगम, जितेन्द्र कुमार सिंह, हर्ष चड्ढा, रामा कृष्णा पंडा एवं सुदर्श बाजपेई को भी उनकी उपलब्धियों के सम्मानित किया गया। बीमा योद्धाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कोरोना काल में जहां लोग घरों में कैद होने को मजबूर थे। वहीं भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी एवं अभिकर्ताओं ने लोगों को न केवल बीमा सुरक्षा के विषय में जागरूक किया। बल्कि उन्हें अपनी जरूरत के अनुसार बीमा सुरक्षा लेने में सहायता की। इनके संयुक्त प्रयासों से ही जनमानस बीमा के महत्व को समझ सका। मनीष कौशिक, बालक राम, बीना सती, प्रेम लाल शर्मा, अनिल आहूजा, सुजान सिंह, प्रिंस मावा, तारा, श्याम लाल, मीनाक्षी, ईशा, सरिता, भगवान सिंह, जितेंद्र कुमार, कविता, सुमन, हर्ष, जगबीर, तुषार आदि कर्मियों ने सम्मानित होने वाले साथियों कर्मियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।