देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। फिलहाल डीजी हेल्थ होम आइसोलेशन में हैं। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य महानिदेशक के पति भी कोरोना संक्रमित हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती ने 4 दिन पूर्व कोरोना की जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल डॉ अमिता उप्रेती ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। इससे पहले डीजी हेल्थ रहे और वर्तमान में चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर डीएस रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने दून अस्पताल में अपनी कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, चिकित्सा सेवा चयन आयोग के सदस्य डॉ जीएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल चिकित्सा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष डॉ डीएस रावत और सदस्य डॉक्टर जीएस रावत होम आइसोलेशन में हैं।