वीर चौहान की रिपोर्ट

देहरादून में फुटबॉल का खेल एक समय में देहरादून की पहचान होता था। उसमें हर कोई फुटबॉल खिलाड़ी बनना चाहता था। मगर धीरे-धीरे क्रिकेट अधिकतर लोगों की पसंद बन गया। लेकिन इस फुटबॉल के खेल को आज भी आगे बढ़ाने का प्रयास विरेंद्र सिंह रावत कर रहे हैं। वीरेंद्र रावत पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

आजकल फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं ।और युवाओं को  फुटबॉल खेलने  के गुर सिखा रहे हैं ।देहरादून फुटबॉल एकेडमी के संस्थापक और अध्यक्ष भी हैं ।उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन के सचिव हैं। सी बी एस सी सुब्रतो मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल  टूर्नामेंट के स्टेट कोऑर्डिनेटर हैं ।उत्तराखंड आंदोलनकारी हैं।

  वीरेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड पावर टेक्नोलॉजी के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ।यह कंपनी इलेक्ट्रिकल आइटम जैसे एलईडी बल्ब ,एलईडी ट्यूबलाइट ,सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर इनवर्टर,  सोलर फ्लडलाइट लाइट आदि प्रोडक्ट  अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। इससे पूर्व  वीरेंद्र सिंह सिंह रावत जीएचपीएस  स्पोर्ट्स कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रह चुके  है । उत्तराखंड पावर टेक्नोलॉजी के चेयरमैन राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि हम सभी लोगों को स्वदेशी उत्पाद अधिक से अधिक  उपयोग करने चाहिए।  ताकि अपना देश अधिक से अधिक तरक्की कर सकें।