देहरादून:कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता अरविंद जैन पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 6 जनवरी की शाम मेरी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी तो रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए।
शिकायतकर्ता की शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले के अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया। थाना स्तर दो पुलिस टीम वर्दी में एक टीम सदा वस्त्रों में नियुक्त की गई। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से विश्लेषण करने हेतु आदेशित किया गया। घटनास्थल एवं उसके आसपास संदिग्धो के विषय में जानकारी कर उनका सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई। सीसीटीवी से प्राप्त फोटो व वीडियो को मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सरहदी जनपदों के साथ समन्वय स्थापित कर ऐसे आरोपियों के विषय में जानकारी हासिल कर पूछताछ की गई। घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे निजी संस्थानों, दुकानों व घरों आदि के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण कर घटना से संबंधित संदिग्ध व उनके वाहन की फोटो प्राप्त कर सरहदी जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली, व राजस्थान आदि से संपर्क कर सीसीटीवी से प्राप्त फोटो का प्रचार प्रसार किया गया। 50 से अधिक पुराने अपराधियों का सत्यापन करते हुए पूछताछ की गई व प्राप्त फोटो एवं वीडियो मुखबिर तंत्र को देकर सक्रिय किया गया। 14 जनवरी की शाम को मुखबिर की सूचना पर गठित पुलिस टीम ने नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से उपरोक्त घटना से संबंधित माल बरामद हुआ है। गिरफ्तार ठगों में मिसकिन पुत्र मंसूर अली, मौसीन खान पुत्र फिरोज खान, शेख अबू तोराब पुत्र अख्तर अली शामिल हैं।
उत्तराखंड में लूट और धोखाधड़ी करने वाले कर्नाटका ईरानी गैंग के तीन सरगना गिरफ्तार
Related Posts
पौड़ी बस हादसे के बाद जनता आक्रोशित
5 / 100 Powered by Rank Math SEO पौड़ी गढ़वाल,। उत्तराखंड में बदहाल स्वास्थ्य सिस्मट की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। बावजूद इसके न तो स्वास्थ्य विभाग और न…
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO टिहरी गढ़वाल,। प्रदेश में निकाय चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक दल धुआंधार प्रचार में जुटे हुए हैं। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह…