शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): देश लोकसेवा आयोग की सहकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर और आईबीपीएस पीओ की परीक्षा एक ही दिन 11 अक्तूबर को होने के चलते प्रदेश के अभ्यर्थी असमंजस में हैं। एक ही दिन दो परीक्षाएं होने से अभ्यर्थी एक परीक्षा देने से वंचित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों ने प्रदेश लोकसेवा आयोग से परीक्षा की तिथि बदलने की मांग उठाई है। 11 अक्तूबर को प्रदेश लोकसेवा आयोग शिमला की सहकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) की प्रोबेशनर ऑफिसर (पीओ) की भी तीन, दस और 11 अक्तूबर को परीक्षाएं हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 11 अक्तूबर को आई है, उन्हें प्रदेश लोकसेवा आयोग की परीक्षा और आईबीपीएस की परीक्षा में से किसी एक से वंचित रहना पड़ सकता है। मोहित, निहाल कश्यप, आकाश महाजन ने बताया कि युवाओं ने इन दोनों वर्गों के पदों के लिए आवेदन किया है। अभ्यर्थियों ने लोकसेवा आयोग से असिस्टेंट मैनेजर परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है। ताकि युवा दोनों परीक्षाएं दे सकें।