नारायणगढ़/ शहजादपुर ,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :अम्बाला रेंज के एडीजीपी आलोक राय ने आज नारायणगढ़ व शहजादपुर अनाज मण्ड़ी का दौरा किया और मण्ड़ी में व्यवस्थाओं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम अदिति, डीएसपी अमित भाटिया व तहसीलदार दिनेश ढिल्लों सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एडीजीपी आलोक राय ने निरीक्षण के दौरान मण्ड़ी में गेहूं की आमद/किसानों के लिए कि गई व्यवस्थाओं, गेट पास, मास्क, थर्मल स्कैनर व्यवस्था, हैंड वाशिंग/सेनेटाईजर की व्यवस्था, ट्रैक्टर ट्रालियों एवं अन्य वाहनों को स्प्रे कर सेनेटाईज करने के कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की और निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अनाज मण्ड़ी व खरीद केन्द्रों पर किसी भी प्रकार से भीड़ न हो और सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के नियमों की पालना की जाए।
एसडीएम अदिति ने उन्हें बताया कि सरकार के दिशा निर्देशानुसार अनाज मण्ड़ी व खरीद केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं की गई है। उपमण्ड़ल में 19 स्थानों पर गेहूं खरीद की जा रही है जिनमें अनाज मण्ड़ीयां व इस बार बनाये गये अतिरिक्त खरीद केन्द्र शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग की टीम से मण्ड़ी में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थय की जांच भी करवाई गई है।
नारायणगढ़ मार्किट कमेटी के अन्तर्गत आने वाली अनाज मण्ड़ी व खरीद केन्द्रों पर गत दिवस तक 28 हजार 127 क्विंटल गेहूं की खरीद हैफड तथा हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा की जा चुकी है। नारायणगढ़ मार्किट कमेटी के तहत 14 स्थानों पर गेहूं खरीद के लिए आवश्यक प्रबंध किये गये है, जिनमें अनाज मण्ड़ी भी शामिल है। इसी प्रकार शहजादपुर अनाज मण्ड़ी में गेहूं व सरसों की खरीद भी की जा रही है। शहजादपुर मण्ड़ी में गत दिवस तक 2925 क्विंटल सरसों की खरीद गई है। इसके अलावा गेहूं खरीद शहजादपुर मार्किट कमेटी के अन्तर्गत 5 स्थानों पर की जा रही है जिसमें शहजादपुर अनाज मण्ड़ी भी शामिल है और गत दिवस तक 38 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हैफड द्वारा की गई है।
उन्होने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मण्ड़ीयों व खरीद केन्द्रों पर निर्धारित संख्या में ही किसानों को बुलाया जा रहा है। मार्किट कमेटी द्वारा पहले से चिन्ह्ति किसानों को एसएमएस एवं फोन द्वारा मण्ड़ी/खरीद केन्द्र में बिक्री के लिए गेहूं लाने की सूचना दी जा रही है। सुबह व सायं के समय दो चरणों में गेहूं की खरीद की जा रही है। मण्डी में आने वाले जिन किसानों ने मास्क नहीं लगा रखा होता है उन्हें मार्किट कमेटी द्वारा मास्क दिया जा रहा है।
इस अवसर पर डीएसपी अमित भाटिया ने एडीजीपी आलोक राय को बताया कि क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा नाके लगाये गये है और वाहनों की मूवमैंट पर नजर रखी जा रही है। बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों से पूछताछ कर चालान व इम्पाउंड करने की कार्यवाही भी की जा रही है। लोगों का सहयोग भी मिल रहा है। लोग भी अब समझने लगे है कि कोरोना वायरस से बचाव का एक मात्र उपाय घर में रहना है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शहजादपुर सुरेन्द्र भारद्वाज, डयूटी मजिस्ट्रेट एवं एसडीओं पंचायती राज रामशरण कलसी, नारायणगढ मार्किट कमेटी सचिव विशाल गर्ग, थाना प्रभारी नारायणगढ अरविंद कुमार, शहजादपुर मार्किट कमेटी से सुपरवाईजर जसबीर सिंह सहित खरीद एजैंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।