शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में फीस माफी और विद्यार्थियों की मांगों के समर्थन में एनएसयूआइ ने मुख्यमंत्री आवास ओकओवर का घेराव किया। इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकत्र्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। ओकओवर में पुलिस की ओर से लगाए बैरिकेड लांघने के प्रयास छात्रों ने किया और पुलिस ने इन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। हालांकि कार्यकत्र्ता पुलिस के पहरे को नहीं तोड़ पाए। कुछ छात्रों को बैरिकेड लांघने के प्रयास में चोटें भी लगी हें। एनएसयूआइ ने सरकार पर कोरोना काल में छात्र विरोधी निर्णय लेने के आरोप लगाए हैं। इससे पहले एनएसयूआइ ने कांग्रेस कार्यालय लिफ्ट से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाली। इस दौरान शिल्ली चौक से लेकर ओकओवर छोटा शिमला तक प्रतिबंधित मार्ग रैली के दौरान सील किया था। एडीएम ला एंड आर्डर प्रभा राजीव, डीएसपी दिनेश शर्मा भी मौके पर उपस्थित रहे।