देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा महाविघालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज डीएवी (पीजी) कालेज के प्रचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन के माध्यम से एनएसयूआई छात्र संगठन ने कहा है कि प्रथम सेेमेस्टर में जिन छात्रों का प्रवेश हो चुका है उन्हे आई कार्ड जारी किये जाये। परीक्षा फल में अनुपस्थित दर्शाए गये छात्रों की समस्या का समाधान तत्काल किया जाये। जिन छात्रों के आई कार्ड में त्रुटियंा है उनको सही किया जाये। एडमीशन के बावजूद जो छात्र अब तक फीस जमा नहीं करवा पाये है उनकी फीस जमा करने के लिए तिथि 20 दिसम्बर तक बढ़ायी जाये। कोरोना संक्रमण के कारण जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये उनके स्नात्कोत्तर में प्रवेश की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए उचित कार्यवाही की जाये। इस दौरान उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट, सागर पुण्डीर, वासु शर्मा, उत्कर्ष जैन, करन पटवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।