नाहन:कोरोना महामारी के बीच चल रहे संकट की घड़ी में नाहन क्षेत्र के लोगों ने अपना अमूल्य योगदान दिया है…! भोजन, मास्क और सेनिटाईजर के वितरण में नाहन क्षेत्र ने हिमाचल में अग्रणी स्थान हासिल किया है..!

आज गुरूवार को कबीरा होटल नाहन में सेवा कर रही शहर के युवाओं की टीम को कम्यूनिटी किचन के संचालन के लिए धन्यवाद दिया और शहरवासियों की ओर से अभार जताया…! इस कम्यूनिटी किचन में प्रतिदिन करीब 3200 भोजन पैकेट जरूरतमंदों को वितरित किए जा रहे हैं..! 

#feedtheneedy

# Rajeev Bindal