देहरादून,। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में प्रातः 11ः00 बजे से भौसाल, डोबा, चौंड, रूमसी, चमेली, दुयला में नुक्कड सभाओं के माध्यम से चुनाव प्रचार में प्रतिभाग किया तथा सायं 3ः00 बजे से कमसाल, जगोठ, पिल्लू, जहंगी, धार, गुगली, कलाकोट बाजगडू, एवं तोन्दल में जनसम्पर्क एवं चुनावी सभाओं में प्रतिभाग किया। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा दिनांक 6 नवम्बर से केदारनाथ विधानसभा के चुनावी भ्रमण पर हैं। इसी के तहत आज करन माहरा ने विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों में पार्टी प्रत्याशी मनोज रावत के पक्ष में चुनाव प्रचार कर स्थानीय जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट की अपील की।
विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में अपने चुनावी संबोधनों में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के नाम पर वोट मांग रही है जबकि भाजपा सरकारी तंत्र का उपयोग कर झूठे वादों तथा धर्म के नाम पर चुनाव लड रही है जबकि उसने भगवान शंकर जी के ज्योतिर्लिंग केदारनाथ के अस्तित्व के साथ छेडछाड़ करने तथा दान में मिले 230 किलो सोने को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि महिला अपराध मे भाजपा प्रत्याशी एक भी शब्द नहीं बोले। आज बेरोजगारों की आशाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। ईडी, सीबीआई जैसी देश की संवैधानिक संस्थाओं का इस्तेमाल अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने केदारनाथ विधानसभा के सौड़भट्ट गाँव, चन्द्रापुरी, भटवाडी सुनार, फेगू, नागजगई आदि अनेक गांवों में नुक्कड सभाओं के माध्यम से मनोज रावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर काँग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फाटा, त्रिजुगीनारायण एवं गुप्तकाशी मुख्य बाजार में जनसम्पर्क एवं पदयात्रा के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता भाजपा की छद्म नीति को समझ चुकी है तथा कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा जनता का अपार समर्थन स्प्ष्ट संकेत दे रहा है कि इस बार केदार विरोधी भाजपा की हार तय हो गई है।
करन माहरा ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में नुक्कड सभाओं को संबोधित किया
Related Posts
दिल्ली में इगास की धूम, पीएम मोदी भी पहुंचे शामिल होने
5 / 100 Powered by Rank Math SEO देहरादून,। उत्तराखंड के इगास पर्व की धूम दिल्ली तक है। राज्यसभा सदस्य और भाजपा के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी के दिल्ली…
तुष्टिकरण के अपने विषैले एजेंडा पर चल रही कांग्रेस केदारनाथ को बनाना चाहती है ‘केदार गंज’ः रेखा आर्या
5 / 100 Powered by Rank Math SEO अगस्त्यमुनि,। प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत, अगस्त्यमुनि ब्लॉक के स्यालसौर चंद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी…