शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकाॅल संदीप नेगी ने आज कुसुम्पटी, पंथाघाटी,  विकास नगर आदि क्षेत्रों में कर्फ्यू के तहत बरती जाने वाली ढील के दौरान खुली रहने वाली विभिन्न खाद्य वस्तु की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान किराना, फल, सब्जी, दूध, पनीर आदि की दुकानों की जांच की गई। इस दौरान उन्होंने 30 से अधिक दुकानों की जांच की। उन्होंने कहा कि जहां-जहां निर्धारित दरों से अधिक वसूली करने और दर सूची न अंकित करने वाले दोषी पाए गए, उन दुकानदारों के प्रति विभागीय कार्रवाई करते हुए जमाखोरी एवं मूल्यांकन प्रदर्शन करने के तहत आदेशों की उल्लंघना करने पर दुकानदारों के ऊपर कार्रवाई अमल में लाई गई।

उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि निर्धारित मूल्य सूची का प्रदर्शन करना सुनिश्चित करें। यदि इस संबंध में भविष्य में कोई कोताही की गई तो अधिनियम के तहत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान लगभग 12 दुकानदारों को निर्धारित मूल्य से अधिक बेचने की अनियमितताओं के तहत जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ग्रेड-1 सुनील मेहता भी उपस्थित थे।