नाहन,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान सरकार द्वारा कर्फ्यू में दी गई ढील से राजगढ़, सरांह, नारग यशवंतनगर व जिला के अन्य शहरों में बुधवार को काफी चहल पहल देखी गई । दुकानें ऑड और ईवन फार्मूले से खुल रही है । जिसमें सोम, बुध, शुक्रवार को रेड और मंगल, वीरवार और शनिवार को ग्रीन रंग से चिन्हित दुकानों को खोलने के लिए प्रशासन द्वारा एक बेहतरीन फार्मूला अपनाया गया है ताकि लोग सामान भी खरीद सके और समाजिक दूरी भी बनी रही । पुलिस विभाग द्वारा पूरे शहर में लाऊडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने भी कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है और सरकार के आदेशों की अनुपालना न करने और गैर चिन्हित स्थल पर गाड़ियां खड़ी करने पर पुलिस चालान करती भी दिखाई दी । एसडीएम नरेश वर्मा और डीएसपी भीष्म ठाकुर द्वारा कर्फ्यू की अनुपालना सुनिश्चित करने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वयं पूरे शहर में मोर्चा संभाला हुआ था । सबसे अहम बात यह है कि निर्माण कार्य आरंभ होने से लोगो ंको काफी राहत मिली है जहां लोगों के अधूरे पड़े निर्माण कार्य पुनः आरंभ हुए है वहीं पर गरीब मजदूरों को भी काम मिल रहा है जिससे सरकार पर मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाने की जिम्मेवारी भी कम हुई है ।
कर्फ्यू में दी गई ढील से राजगढ़ शहर में बढ़ी चहल-पहल
Related Posts
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के नये अवसर : राजीव राणा
1 / 100 Powered by Rank Math SEO Shimla: भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में 29 जुलाई को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया…