शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम): वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी है और इस निर्वाचन क्षेत्र में सभी विकास कार्य ठप्प हो गए है । यह आरोप कसुंपटी कांग्रेस मंडलाध्यक्ष राजकृष्ण शांडिल ने सोमवार को पीरन में कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए लगाए गए । उन्होने कहा कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में जो अब तक जो विकास हुआ है वह सब कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है । इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा कई गुटों में बंटी है और भाजपा के पदाधिकारी पूर्व कांग्रेस सरकार में आरंभ किए गए विकास कार्य को अपना बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं । भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वह बताएं कि कसुम्पटी में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में कोन सा नया प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया है । उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है जिसका जवाब वर्ष 2020 के चुनाव में लोग स्वयं देगें ।
शांडिल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा बस किराया और बिजली की दरें बढ़ाकर प्रदेश की जनता को नायाब तोहफा देकर अच्छे दिन दिखाए जा रहे हैं । मंहगाई आसमान को छू रही है जिससे विशेषकर गरीब परिवार प्रभावित हो रहे हैं । उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि महाभारत 18 दिन में जीती गई थी और हम कोरोना की जंग को 21 दिन में जीत लेगें । 6 मास बीत चुके है परंतु कोरोना संकट पर काबू पाने में देश व प्रदेश की सरकारें नाकामयाब रही है और देश में प्रतिदिन हजारों मामले कोरोना वायरस के आ रहे हैं ।
कांग्रेस मंडल अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर पीरन गांव के दयाराम वर्मा, बालक राम निर्मोही और बाबूराम को उपाध्यक्ष तथा सुरेन्द्र ठाकुर को सचिव पद के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए । बैठक में ब्लॉक कांग्रेस के अतर सिंह ठाकुर, मिडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह बलदेव पुरी, रामभज राणा, सेवक राम कश्यप, नरायण सिंह वर्मा, कर्मचंद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कसुम्पटी विस में विकास के नाम पर नहीं लगी एक भी ईंट : शांडिल
Related Posts
प्रदेश कांग्रेस सरकार दे रही उच्चतम गुणवत्ता की शिक्षा : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO हिमाचल प्रदेश :रावा माध्यमिक पाठशाला बगवाड़ा में आयोजित बार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन राजीव…
भोरंज के बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार और भी अवसर मिलेंगे : राजीव राणा
5 / 100 Powered by Rank Math SEO भोरंज : भोरंज विधानसभा सभा तहसील हेड क्वाटर बस्सी में को होटल सन स्काई में रोज़गार मेला 2024 का आयोजन किया गया…