शिमला,(विजयेन्द्र दत्त गौतम):कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी एसोसिएशन को भरोसा दिलाया है कि कांग्रेस जीवन बीमा निगम के निजीकरण के विरोध में उनके साथ खड़ी है।उन्होंने कहा है कि निजीकरण के नाम पर जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार सरकारी उपकर्मो से अपनी भागीदारी को बेच रही है उससे साफ है कि केंद्र देश मे निजीकरण को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र के इन जनविरोधी निर्णयों का डट कर विरोध करेगी।
नॉर्थन ज़ोन इन्श्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को एलआईसी के निजीकरण के विरोध में एक ज्ञापन देते हुए कांग्रेस से इस प्रस्ताव के विरोध में सर्मथन मांगा।उन्होंने कहा कि एलआईसी के निजीकरण से इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में लगे लाखो लोगो को अपना रोजगार खोना पड़ सकता है।
ज्ञापन में कहा गया है कि 1956 में 5 करोड़ की पूंजी से शुरू हुई एलआईसी आज 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है।इसके अतिरिक्त 32 लाख करोड़ से अधिक की सम्पति की मालिक बन गई है।यह सब एलआईसी ने अपने मजबूत कार्योंअपनी योजनाओं और लोगों के विश्वास से हासिल किया है।उन्होंने कहा कि आज भी लोगों का विश्वास भारतीय जीवन बीमा पर अन्य किसी भी निजी कंपनियों से ज्यादा है।उन्होंने कहा कि भारत सरकार का एलआईसी के निजीकरण न तो देशहित में ही है और न ही जन हित मे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है और इसके किसी भी निजीकरण के प्रस्ताव के विरोध में कर्मचारी एसोसिएशन के साथ खड़ी है।
नॉर्थन ज़ोन इन्शुरन्स कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष भट्ट,सयुंक्त सचिब प्रताप बरवाल,कोषाध्यक्ष आशुतोष गौतम ने यह ज्ञापन कांग्रेस अध्यक्ष को आज यहां उनके कार्यालय राजीव भवन में दिया।