चंडीगढ़,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) :न्यू कांग्रेस पार्टी [NCP] युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष विवेक हंस गरचा ने शहर की जनता को कांग्रेस व भाजपा की दोहरी राजनीती से सावधान रहने की अपील की उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा नेता काले अंग्रेज हैं गोरे अंग्रेजों को हमने देश से भगा दिया था अब बारी काले अंग्रेजों से छुटकारा पाने की है क्योंकि जब तक काले अंग्रेजों का पतन नहीं होगा तब तक छूया – छूत, जातीवाद, अमीर – ग़रीब, ऊच – नीच ख़तम ना होगी क्योंकि उसको बढ़ावा देने वाले कांग्रेस व भाजपा नेता ही हैं जो की एक सीके के दो पहलु हैं इनकी रणनीति अंग्रेजों के जमाने से फुट डालो राज करो की रही है सत्ता के लालची नेता ये किसी भी हद तक गुजर जाते हैं विवेक हंस गरचा ने कहा कि भाजपा फीस माफ़ करने या करवाने में विफल रही प्रधानमंत्री मोदी के सभी वादे जुमले हैं तो दूसरी ओर कांग्रेसी नेताओं को शर्म आनी चाहिए शहर की जनता को अपना परिवार समझने की बजाये वोटरों की भांति गुमराह करके अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं शहर की सांसद पहले से ही जनता के बीच ना आकर जनता को ठगे हुए महसूस करवा रही हैं तो दूसरी ओर स्कूल फीस माफ़ को लेकर कांग्रेस लीडर शहर की जनता को बेवकूफ बना रही है जिसमें चंडीगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता भी शामिल हैं !

विवेक हंस गरचा ने कहा कि स्कूल फीस का में भी व्यक्तिगत रूप से विरोध करता हूँ ! क्योंकि जब स्कूल खुले ही नहीं तो फीस किस बात की !

लेकिन कांग्रेसियों से मैं पूछता हूँ कि पवन कुमार  बंसल ने डी.पी.एस की फीस माफ कर दी ?

अगर नही तो ये विरोध करके कांग्रेसी तमाशा किसे दिखा रहे हैं ??

कांग्रेसी लीडर पहले अपने निजी स्कूलों की फीस माफ़ करे भाजपा की तरहा दोनों हाथों में लड्डू लेकर भागने की कोशिश ना करे !