64 / 100

नई दिल्ली,(विजयेन्द्र दत्त गौतम) : उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस के ससंक्रमण के खिलाफ जंग जारी है। कानपुर में कोरोना संक्रमण के अब तक 308 मामले सामने आए हैं, जिसमें 7 की मौत हो चुकी है और 178 स्वस्थ हो चुके हैं, लेकिन जिस प्रकार से एक-एक करके हॉटस्पॉट्स को कम किया जा रहा है, उसी अनुपात में रोज एक-एक नया हॉटस्पॉट क्षेत्र बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला उस वक्त देखने को मिला जब फीलखाना थाना क्षेत्र के नवाब सिंह खाता के अंतर्गत रहने वाले एक सब्जी विक्रता की पत्नी को बुखार आया और टेस्ट के दौरान रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सब्जी विक्रेता की गर्भवती पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके घर में हड़कंप मच गया। जैसे ही यह सूचना अगल-बगल के लोगों को मिली और खासकर कि उसके संपर्क में आए लोगों को तो मायूस दिखे आनन-फानन में गर्भवती महिला को डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

वहीं स्वास्थ्य महकमे की टीम ने अगल बगल के कई घरों को सैनिटाइज किया और स्वास्थ्य महकमे ने सब्जी विक्रेता की पत्नी के संपर्क में आए 14 लोगों के सैंपल भी लिए। कानपुर का फीलखाना थाना क्षेत्र नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है। सब्जी विक्रेता के परिजनों की रिपोर्ट आने तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि सब्जी विक्रेता की गर्भवती पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर ली गई है। जिनके सैंपल्स भी लिए गए हैं। रिपोर्ट आने तक उन सभी को घर में रहने के लिए कहा गया है और इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है। ताकि वह लोग जो होम क्वॉरेंटाइन कराए गए हैं, वह किसी अन्य लोगों के संपर्क में ना आएं। जिस गली में सब्जी विक्रेता रहता है, उस गली को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है और किसी भी व्यक्ति के आने और जाने पर रोक लगा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर किस के संपर्क में आने से यह गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है।